O Level MCQ Questions Paper

O Level MCQ Questions paper

O Level MCQ Questions paper:- आप सभी के लिए कंप्यूटर से संबंधित एक महत्वपूर्ण पोस्ट लेकर आए हैं आज की यह पोस्ट कंप्यूटर कोर्स O Level से संबंधित है O Level National Institute of Electronics and Information Technology (NIELIT) द्वारा आयोजित किया जाता है जो कि कंप्यूटर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण कोर्स हैं.आज हम आपके लिए ओ लेवल एग्जाम के जो हाल ही में हुए Question Paper है जो कंप्यूटर O Level के किसी भी एग्जाम में पूछे जा सकते हैं

आप इसे जरूर पढ़े और नीचे कुछ Important नोट्स दिए जा रहे हैं जो आपके प्रतियोगिता एग्जाम की दृष्टि से बहुत ही Helpful  होंगे आप उसे आसानी से डाउनलोड करके पढ़ सकते हैं और शेयर भी कर सकते हैं इस पोस्ट में हम आप सभी छात्रों के लिए O Level के हुए सभी पेपर को पीडीएफ फॉर्म में अपलोड कर दिया गया है जिसे आप मात्र एक क्लिक से डाउनलोड कर सकते हैं जिसका लिंक इस पोस्ट में दिया गया है.

Nielit ने अभी हाल फिलहाल में ही अपने पेपर के पैटर्न में कुछ चेंज किया है अब से केवल MCQ का ही पेपर होगा और प्रत्येक Subject के लिए प्रैक्टिकल भी होगा हम आपके लिए न्यू पैटर्न पर आधारित ओ लेवल के MCQ Question Paper लेकर आए हैं जो आप पीडीएफ से डाउनलोड कर सकते हैं और आसानी से पढ़ सकते हैं

NIELIT Logo 1

अभी तक o level course मे चार पेपर M1-R5 (Information Technology Tools and Network Basics), M2-R5 (Web Desigining and Publishing), M3-R5(Python Programming) & M4-R5 (Internet of things and its applications ) साथ ही एक Practical और Project था व प्रत्येक पेपर 100 अंको का होता था जिसमे से पार्ट 1 जोकि objective था वो 40 अंको का था वही पार्ट 2 60 अंको का था जोकि subjective था व practical 100 अंको का होता था जिसमे 80 अंको का Practical Exercise व 20 अंको का viva होता था

लेकिन new examination pattern of O Level के अनुसार अब प्रत्येक पेपर theory और practical मे बाँट दिया गया है प्रत्येक पेपर का theory 100 अंको का होगा जिसके लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा और theory पेपर मे 100 MCQ आएंगे जोकि OMR/Online आधारित होगा

वहीं प्रत्येक पेपर का practical 100 (80 अंक Practical Exercise + 20 अंक viva )अंको का होगा जिसके लिए 3 घंटे का समय दिया जाएगा इस o level practical paper new pattern मे चार प्रश्न आएंगे जिनमे से तीन प्रश्नो को हल करना होगा

O Level Examination New Pattern 202 

ExaminationDurationMode Of
Examination
Total QuestionsQuestion TypeMax. MarksMin. pass MarksWeightage in Final Total Per Paper/Module
Theory2 HoursOnline/OMR100MCQ10033%60%
Practical & Viva3 hoursLab Session/Online3/4Demonstration & Viva80 & 2033%40%
Total50%
NIELIT O Level Exam Passing Marks

तो आप ये मान सकते है New Pattern O level course के अनुसार :-

  • O Level Course में चार पेपर (theory) होते है|
  • O Level Course में चार practical होते है|
  • O level course में 1 project सबमिट करना होता है|

O Level MCQ Questions paper PDF

दोस्तों यह पेपर आप डाउनलोड करके खुद एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं यह क्वेश्चन पेपर जो बहुत मुश्किल से हम आप लोगों के लिए लाए हैं आप इस पेपर की मदद से O Level MCQ के पेपर की तैयारी आराम से कर सकते हैं आप इस पोस्ट को अपने दोस्त के पास जरूर शेयर करें क्योंकि हो सकता है आपका एक शेयर से किसी का फायदा हो सके और किसी Notes, study material के लिए आप हमारे वेबसाइट को visit कर सकते हैं और नोटिफिकेशन  को ऑन कर सकते हैं हमारी इस वेबसाइट पर आपको सभी Govt & Other Exam के क्वेश्चन पेपर दिए जाते हैं जो बिल्कुल मुफ्त होते हैं

download button green 1

M1-R5 IT Tools MCQ Sample_1
M1-R5 IT Tools MCQ Questions
M1-R5 IT Tools and Networking MCQ
M2-R5 MCQ Web Designing pdf
MCQs-M2-R5
M2-R5 MCQ Web Designing
[M2-R5] O Level Web Designing and Publishing MCQ Question
M3-R5 Python MCQ
100+ Python MCQs With Answers
M3-R5 Python MCQ
M3-R5 Python MCQ paper
M4-R5 IOT MCQ Questions
M4R5 IOT MCQ
M4-R5 IOT Multiple choice Questions
O Level IOT MCQ Question

Yellow and Black Super Weekend Sale Banner

Download O Level Books & Notes in PDF

O Level Complete Notes PDF लेकर आए हैं जो आपको O Level परीक्षा में बहुत महत्वपूर्ण साबित होगी जो आप केवल छोटी सी कीमत में डाउनलोड कर सकते हैं वह भी PDF में और आसानी से पढ़ सकते हैं

इस PDF में आपको O Level के सभी Notes मिल जाएंगे

  • (M1-R5) O Level IT Tools Notes PDF in Hindi/English
  • (M2-R5) O Level Web Designing and Publishing Notes in Hindi/English
  • (M3-R5) O Level Python Notes in Hindi/English
  • (M4-R5) O Level Internet of Things Notes PDF in Hindi/English
  • O Level Practical Paper PDF

Click Here :- O Level Complete Notes PDF

 

O Level python Notes Hindi & English pdf Download

CCC Question Paper Pdf Download 2022

animation 1Other Important Link

कैसी लगी आपको यह पोस्ट हमें कमेंट के माध्यम से अवश्य बताएं अगर आपको किसी और  के क्वेश्चन पेपर चाहिए तो आप हमें नीचे कमेंट जरूर कर सकते हैं हम उस पेपर की क्वेश्चन पेपर देने की जरूरत कोशिश करेंगे

Note:-हम यहां studytosuccess.in website पर जो भी Question Paper PDF’s उपलब्ध कराते हैं उसके मालिक हम नहीं है और ना ही उन सभी चीजों को हमने scan किया है। यह ब्लॉग सिर्फ छात्रों की सहायता करने के लिए और उनके आने वाले competitive exams की अच्छे से तैयारी हो सके इसलिए बनाया गया है।

यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराई गई किसी भी PDF की वजह से अगर उनके owner को कोई objection हो। तो आप कोई भी action लेने से पहले हमें email  के जरिए बता सकते हैं।

Leave a Comment

x