Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022

giff

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022 : इंडियन एयरफोर्स ने जारी किया अग्निवीर वायु भर्ती का नोटीफिकेशन, यहां से करे आवेदन इंडियन एयरफोर्स द्वारा आज अग्निपथ योजना 2022 के तहतअग्निवीर वायु पदों पर भर्ती का नोटीफिकेशन जारी कर दिया गया है इस लेख के माध्यम से आपके साथ Indian Airforce Agniveer Vayu post Details, Indian Airforce Agniveer Vayu eligibility, Indian Airforce Agniveer Vayu qualification, Indian Airforce Agniveer Vayu recruitment process , Indian Airforce Agniveer Vayu physical test details, Indian Airforce Agniveer Vayu exam pattern or Indian Airforce Agniveer Vayu syllabus सबकुछ साझा किया गया है आशा करूंगा आपको ये पोस्ट पसंद आएगी और आप आपने सभी दोस्तो के साथ भी शेयर करेंगे

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022 : 

पोस्ट का नाम अग्निवीर वायु
परीक्षा कराने वाली संस्था इंडियन एयरफोर्स
कुल पद 3500
जॉब लोकेशन ऑल इंडिया
आवेदन की आखरी तिथि 5 July 2022
मोड ऑफ अप्लाई ऑनलाइन
कैटेगरी अग्निपथ योजना 2022
ऑफिशियल वेबसाइट www.careerindianairforce.cdac.in

Indian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022 Important Dates

Read Also:[2022] Indian Airforce Y Group Question Paper in Hindi & English
Event Date
Agnipath Notification Date 20-06-2022
Apply Start 24-06-2022
Last Date 05-07-2022
Joining Date Dec 2022

Indian Airforce Agniveer Vayu Vacancy Details, Education Qualification & Age Limit 2022

Post Name Vacancy Qualification
Agniveer Vayu 3500+ 10th/12th/Diploma/Vocational Course

uuuuIndian Airforce Agniveer Vayu Recruitment 2022 Application Fees 2022

All Candidates 250/-
Payment Mode Online

Indian Airforce Agniveer Vayu Age Limit 2022

  • 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच पैदा हुए उम्मीदवार (दोनों दिन सहित) आवेदन करने के लिए पात्र हैं I
  • यदि कोई उम्मीदवार चयन प्रक्रिया के सभी चरणों को पास करता है, तो नामांकन की तारीख के अनुसार ऊपरी आयु सीमा 23 वर्ष है।

Indian Airforce Agniveer Vayu Selection Process 2022

Stages Phases
1. Online Test
2. CASB
3. Physical Test (PET, PFT)
4. Adaptability Test- I, II
5. Document Verification
6. Medical Examination

Indian Airforce Agniveer Vayu Physical Standard & Fitness Test 2022

(a) Height: न्यूनतम स्वीकार्य ऊंचाई 152.5 सेमी है
(b) Chest: न्यूनतम स्वीकार्य फूलाव 5 cm
(c) Weight: ऊंचाई और उम्र के अनुपात में।

Indian Airforce Agniveer Vayu Physical Fitness Test (PFT) 2022

  • शारीरिक फिटनेस टेस्ट (PFT) जिसमें 1.6 किमी की दौड़ शामिल होगी 06 मिनट 30 सेकंड के भीतर पूरा किया जाना है
  • फिटनेस टेस्ट में अर्हता प्राप्त करने के लिए निर्धारित समय उम्मीदवारों को 10 पुश-अप, 10 सिट-अप और 20 स्क्वाट्स को भी पूरा करना होगा।

Indian Airforce Agniveer Vayu Exam Pattern & Syllabus 2022

ऑनलाइन परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी और अंग्रेजी पेपर को छोड़कर प्रश्न द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होंगे।
विज्ञान विषयों और विज्ञान विषयों के अलावा अन्य विषयों दोनों के लिए चयन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन परीक्षा एक ही प्रणाली पर एक बैठक में आयोजित की जाएगी।

  1. Science Subjects – ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 60 मिनट होगी और इसमें अंग्रेजी, भौतिकी और गणित शामिल होंगे प्रति 10 + 2 सीबीएसई पाठ्यक्रम से
  2. Other Than Science Subjects – ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 45 मिनट होगी और इसमें 10 + 2 सीबीएसई के अनुसार अंग्रेजी शामिल होगी। Syllabus and Reasoning & General Awareness (RAGA)
  3. Science Subjects & Other Than Science Subjects – ऑनलाइन परीक्षा की कुल अवधि 85 मिनट होगी और इसमें निम्नलिखित शामिल होंगे 10+2 CBSE पाठ्यक्रम और रीजनिंग एंड जनरल अवेयरनेस (RAGA) के अनुसार अंग्रेजी, भौतिकी और गणित

Indian Airforce Agniveer Vayu Marking pattern for online test

Read Also:[2022] Indian Airforce Y Group Question Paper in Hindi & English
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक
  • प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.25 अंक काटे जाएंगे।

Indian Airforce Agniveer Vayu Important Links

इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी के लिए Join Telegram Group CLICK HERE
APPLY ONLINE from 24-06-2022 CLICK HERE
Official Notification CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

newssRead Also:-

Supreme court Junior Court Assistant Syllabus 2022
List of Companies and Their CEO 2022 PDF
Delhi Police Head Constable Previous Year Papers Pdf
CCC Practice Set in Hindi PDF Download
IGI Aviation CSA Interview Questions
IGI Aviation CSA Previous Question Papers Pdf

Note:- www.studytosuccess.in वेबसाइट केवल शैक्षणिक सहायता के लिए बनाई गयी है। अतः हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध सभी PDF/eBook/Notes/Material के मालिक नहीं है, ना ही उन्हें हमने बनाया और Scan किया है।

हम सिर्फ Internet पर पहले से उपलब्ध Study Material को जरुरत के अनुसार आपको प्रदान करते हैं। इसलिए अगर आपको हमारे द्वारा Share किये गए किसी उत्पाद से समस्या या कानून का उल्लंघन है तो आप हमें admin@studytosuccess.in पर सूचित करने का कष्ट करें।

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) share किया करते है।

Share

Leave a Comment

x