UPSC EPFO Question Paper 2021

UPSC EPFO Question Paper 2021

UPSC EPFO Question Paper 2021 PDF : संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने EPFO भर्ती के
लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके लिए परीक्षा मई महीने में आयोजित की जानी थी लेकिन कोरोना की
दूसरी लहर के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था. अब UPSC ने EPFO EO/AO के पदों के लिए भर्ती
परीक्षा की तिथि (UPSC EPFO Exam Dates) जारी कर दी गयी है, जो अब 05 सितम्बर 2021 को
आयोजित की जाएगी, इस संबंध में नोटिस ऑफिसियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जारी किया गया है.
UPSC EPFO ने अपनी offical Answer Key की जारी कर दी है जिसकी आज हम offical
Question पेपर लेकर आए हैं.
इस बार UPSC की EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर की 421 vacancy के लिए Competetion बहुत
ज्यादा होने वाला है, और अगर आप इस परीक्षा क्रैक करना चाहते हैं तो अपनी तैयारी का लेवल बढ़ाना
होगा. Practice करना प्रिपरेशन के लिए Best तरीका है. परीक्षा की तैयारी से पहले उसकी विस्तृत
जानकारी बहुत जरुरी है. हम इस लेख के माध्यम से आपको पिछले कुछ वर्षों के प्रश्न पत्र उपलब्ध करा रहे हैं,
जिससे आपको परीक्षा के स्तर, प्रश्न पत्रों के पैटर्न को समझने में मदद मिल सके.

UPSC EPFO Question Paper 2021 PDF

उम्मीदवारों की मदद करने और उन्हें अपने करियर में उन्हें गाइड करने का प्रयास करता है. हमारा प्रयास
रहता कि हम आपकी परीक्षा से सम्बंधित सभी समस्याएं हल कर सकें और परीक्षा सम्बन्धी सभी अध्ययन
सामग्री उपलब्ध करा सकें. आपकी तैयारी में आपकी मदद करके हमें ख़ुशी होती है. UPSC EPFO
Question Paper 2021 PDF के पिछले वर्ष के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करने से उम्मीदवारों को परीक्षा के
बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त करने में मदद मिलती है जैसे कि कठिनाई का स्तर, प्रश्न के प्रकार, आदि, इसके
माध्यम से आप पैटर्न और UPSC EPFO एनफोर्समेंट ऑफिसर परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्नों को समझने में
मदद मिलती है.
इन पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों से अभ्यास करने से आपको परीक्षा की तैयारी के दौरान बेहतर करने और अपनी
तैयारी के स्तर को अपडेट करने और गलतियों से बचने में मदद मिलेगी. हमें उम्मीद है कि इन प्रश्न पत्रों की
मदद से UPSC EPFO Question Paper 2021 PDF परीक्षा में सटीकता और उच्च स्कोर करने में मदद
मिलेगी.
इससे आपको सेक्शन-वाइज विश्लेषण में मदद मिलेगी और आप अधिक स्कोरिंग वाले टॉपिक्स की प्रैक्टिस
कर पाएंगे.
आप प्रत्येक सेक्शन के महत्वपूर्ण विषयों को वर्गीकृत कर सकते हैं.
आप आगामी परीक्षाओं में पिछले वर्षों से पूछे जाने प्रश्नों का आईडिया लगा सकते हैं.
यह कठिनाई स्तर और आपकी तैयारी स्तर के बीच संतुलन बनाने में आपकी सहायता करेगा.

UPSC EPFO Previous Years’ Papers PDF Download

download

यूपीएससी ईपीएफओ परीक्षा पैटर्न 2021(UPSC EPFO Exam Pattern 2021)

यूपीएससी ईपीएफओ भर्ती परीक्षा पेन और पेपर आधारित परीक्षा हैं और भर्ती परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवार इंटरव्यू के लिए पात्र होंगे। परीक्षा में नीचे दिए गए पैटर्न के अनुसार बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं:

  • परीक्षा multiple choice उत्तर के साथ objective type प्रश्नों पर आधारित होगी।
  • परीक्षा पैटर्न के अनुसार सभी प्रश्न समान अंक के होंगे।
  • टेस्ट 2 घंटे की अवधि की होगी।
  • भर्ती परीक्षा का माध्यम द्विभाषी यानि हिंदी और अंग्रेजी दोनों में होगा।
  • गलत जवाब देने पर पेनल्टी लगेगी।
  • प्रत्येक गलत उत्तर से उस प्रश्न के लिए निर्धारित अंकों में से एक तिहाई अंकों की कटौती की जाएगी।

इसे भी पढ़े

Note:-हम यहां studytosuccess.in website पर जो भी Question Paper PDF’s उपलब्ध कराते
हैं उसके मालिक हम नहीं है और ना ही उन सभी चीजों को हमने scan किया है। यह ब्लॉग सिर्फ छात्रों की
सहायता करने के लिए और उनके आने वाले competitive exams की अच्छे से तैयारी हो सके इसलिए
बनाया गया है।
यदि इस ब्लॉग पर उपलब्ध कराई गई किसी भी PDF की वजह से अगर उनके owner को कोई
objection हो। तो आप कोई भी action लेने से पहले हमें email के जरिए बता सकते हैं।

Leave a Comment

x