वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग

giff

 नमस्कार दोस्तो इस post में विज्ञान के कुछ महत्वपुर्ण वैज्ञानिक उपकरण के बारे मे बताया गया है जो कि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षा के लिए महत्वपूर्ण है अगर आप प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे है तो यह topic आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण है

वैज्ञानिक उपकरण एवं उनके कार्य  

वैज्ञानिक उपकरण और उनके उपयोग:- विज्ञान के क्षेत्र में कई देशों के द्वारा गहन अनुसंधान और अन्वेषण के कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। अनुसंधान के मामले में केवल सोवियत संघ वाले एशियाई देश ही नहीं बल्कि अमेरिका और यूरोपीय देशों की भागीदारी भी रही है। आइये जाने प्रमुख वैज्ञानिक यंत्र और उनके कार्यो के बारे में:-

gjhप्रमुख वैज्ञानिक यंत्रो के नाम और उनके उपयोग की सूची:

 

 

वैज्ञानिक यंत्रो के नामउपयोग
अक्यूमुलेटर (Accumulator)इस उपकरण के द्वारा विद्दुत ऊर्जा का संग्रह किया जाता है, इस विद्दुत को आवश्यक पड़ने पर काम मे लाया जाता है
एयरोमीटर (Aerometer)इस उपकरण का प्रयोग वायु एवं गैस का भार तथा घनत्व ज्ञात करने मे होता है।
अल्टीमीटर (Altimeter)इसका उपयोग उड़ते हुए विमान की ऊँचाई नापने के लिए किया जाता है।
अमीटर (Ammeter)इसका उपयोग विद्दुत धारा को मापने के लिए किया जाता है।
अनिमोमीटर (Anemometer)यह उपकरण हवा की शक्ति तथा गति को मापता है।
ऑडियोमीटर (Audiometer)यह उपकरण ध्वनि की तीव्रता को मापने के काम मे आता है।
बेलिस्टिक गैल्वानोमीटर (Ballistic Galvanometer)इसका उपयोग लघु धारा (माइक्रो एम्पियर) को नापने मे करते हैं।
ऑडियोफोन (Audiophone)इसका उपयोग लोग सुनने में सहायता के लिए कान में लगाने के लिए करते हैं।
बैरोग्राफ (Barograph)इसके द्वारा वायुमण्डल के दाब में होने वाले परिवर्तन को मापा जाता है।
बैरोमीटर (Barometer)यह उपकरण वायु दाब मापने के काम आता है।
बाइनोक्यूलर (Binocular)यह उपकरण दूर की वस्तुएं देखने के काम आता है।
कैलीपर्स (Calipers)इसके द्वारा बेलनाकर वस्तुओं के अंदर तथा बाहर के व्यास मापे जाते हैं तथा इससे वस्तु की मोटाई भी मापी जाती है।
कैलोरीमीटर (Calorimeter)यह उपकरण तांबे का बना होता और ऊष्मा की मात्रा ज्ञात करने के काम में आता है।
कारबुरेटर (Carburettor)इस उपकरण का उपयोग अंत: दहन पेट्रोल इंजनो में होता है। इस यंत्र से पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण बनाया जाता है।
कार्डियोग्राम (Cardiogram)इसके द्वारा ह्रदय-गति की जाँच की जाती है। इसको कार्डियोग्राम भी कहते हैं।
क्रोनोमीटर (Chronometer)यह उपकरण जलयानों पर लगा होता है। इससे सही समय का पता चलता है।
सिनेमाटोग्राफ (Cinematograph)इस उपकरण को छोटी-छोटी फिल्म को बड़ा करके पर्दे पर लगातार क्रम में पक्षेपण के लिए प्रयोग किया जाता है।
कम्पास-बॉक्स (Compass Box)इस उपकरण के द्वारा किसी स्थान पर उत्तर-दक्षिण दिशा का ज्ञान होता है।
कम्प्युटर (Computer)यह एक प्रकार की गणितीय यांत्रिक व्यवस्था है। इसका उपयोग गणितीय समस्याओं एवं गणनाओं को हल करने में होता है।
साइक्लोट्रोन (Cyclotron)इस उपकरण की सहायता से आवेशित कणों जैसे नाभिक कण प्रोटोन, इलेक्ट्रॉन आदि को त्वरित किया जाता है।
डेनसिटीमीटर (Densitymeter)इस उपकरण उपयोग घनत्व ज्ञात करने में किया जाता है।
डिक्टाफोन (Dictaphone)इसका उपयोग अपनी बात तथा आदेश दूसरे व्यक्ति को सुनाने के लिए रिकॉर्ड किया जाता है। यह प्राय: ऑफिसों में प्रयोग किया जाता है।
नमनमापीयह उपकरण किसी स्थान पर नमन कोण मापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
डायनेमोमीटर (Dynamometer)इस यंत्र का प्रयोग इंजन द्वारा उत्पन्न की गई शक्ति को मापने में होता है।
ऐपीडास्कोप (Epidiascope)इसका प्रयोग चित्रों को पर्दे पर प्रक्षेपण के लिए किया जाता है।
फैदोमीटर (Fathometer)यह यंत्र समुद्र की गहराई नापने के लिए प्रयोग किया जाता है।
गैल्वेनोमीटरइस यंत्र का उपयोग छोटे विद्युत परिपथों में विद्युत धारा की दिशा एवं मात्रा ज्ञात करने में किया जाता है।
गाइगर मूलर काउंटर (Geiger-Muller Counter)इस उपकरण की सहायता से रेडियो एक्टिव स्त्रोत के विकिरण की गणना की जाती है।
ग्रेवीमीटर (Gravimeter)इस यंत्र के द्वारा पानी की सतह पर तेल की उपस्थिती ज्ञात की जाती है।
गाइरोस्कोपे (Gyroscope)इस यंत्र से घूमती हुई वस्तुओं की गति ज्ञात की जाती है।
हाइड्रोमीटर (Hydrometer)इस उपकरण के द्वारा द्रवों का आपेक्षित घनत्व ज्ञात करते हैं।
हाइड्रोफोन (Hydrophone)यह पानी के अंदर ध्वनि-तरंगो की गणना करने में काम आने वाला यंत्र है।
हाइग्रोमीटर (Hygrometer)इसकी सहायता से वायुमंडल मे व्याप्त अद्रता मापी जाती है
स्क्रूगेज (Screw Gauge)इसका प्रयोग बारीक तारों के व्यास नापने के काम आता है।
किलोस्कोपटेलीविज़न द्वारा प्राप्त चित्रों को इस उपकरण के ऊपर देखा जाता है।
कैलिडोस्कोपइसके द्वारा रेखा-गणितीय आकृति भिन्न-भिन्न प्रकार की दिखाई देती है।
लाइटिंग कंडक्टरयह उपकरण ऊँची इमारतों के ऊपर उनके भागों पर लगा दिया जाता है, जिससे बिजली का कोई प्रभाव नहही पड़ता और इमारतें सुरक्षित रहती है।
मेगाफोनवह उपकरण है, जिसके द्वारा ध्वनि को दूर स्थान तक पहुंचाया जाता है।
मेनोमीटरगैस का दाब ज्ञात करने में इसकी मदद ली जाती है।
माइक्रोमीटरयह एक प्रकार का पैमाना है जिसकी सहायता से मिमी के हजरवें भाग को ज्ञात कर सकतें हैं।
माइक्रोस्कोपयह छोटी वस्तुओं को आवर्धित करके बड़ा कर देता है; अत: जिन वस्तुओं की आँखों से नहीं देखा जा सकता, उन्हे इस उपकरण से देखा जा सकता है।
माइक्रोटोमयह उपकरण किसी वस्तु को बहुत छोटे-छोटे टुकड़ों में काटने के काम आता है, जिनका सूक्ष्म आध्यन करना होता है।
ओडोमीटरपहिये वाली गाड़ी द्वारा चली दूरी नापने के काम आता है।
ओसिलोंग्राफविद्युतीय तथा यांत्रिक कंपनों को ग्राफ पर चित्रित करने वाला उपकरण है।
परिस्कोपपनडुब्बियों में उपयोग होने वाला ऐसा उपकरण, जिसकी सहायता से पनि में डूबे हुए को पानी के ऊपर का दृश्य दिखाई पड़ता है।
पोटेनशियोमीटरयह विद्धयुत-वाहक बालों की तुलना करने में लघु प्रतिरोधों के मापन में तथा वोल्टमीटर व अमीटर के केलिब्रिशन में काम आता है।
पायरोमीटरदूर स्थित वस्तुओं के ताप को ज्ञात करने हेतु इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है।
फ़ोनोग्राफध्वनि-लेखन के काम आने वाला उपकरण को फ़ोनोग्राफ कहते हैं।
फोटामीटरयह दो स्त्रोत के प्रदीपन तीव्रता की तुलना करने के काम आता है।
फोटो टेलीग्राफयह फोटोग्राफ एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुँचाने वाला उपकरण है।
साइटोट्रोनयह कृत्रिम मौसम उत्पन्न करने के काम आने वाला उपकरण है।
रडाररेडियो तरंगो द्वारा पास आते हुए वायुयान की दिशा और दुरी को ज्ञात करने के लिए इस यंत्र का प्रयोग किया जाता है इसका पूरा नाम Radio detection and Ranging है।
रेनगेजयह वर्षा नापने के काम में आने वाला यंत्र है।
रेडियोमीटरइस यंत्र का उपयोग विकिरण की माप के लिए किया जाता है।
रेडियो टेलिस्कोपयह एक ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से दूर  स्थान की घटनाओं को बेतार प्रणाली से दूसरे स्थान पर देखा जा सकता है।
रिफरेक्ट्रोमीटरयह पारदर्शी माध्यमों का अपवर्तनांक ज्ञात करने वाला उपकरण है।
सिस्मोंग्राफयह भूकंप का पता लगाने वाला उपकरण है।
सेफ्टी लैंपयह प्रकाश के लिए खानों में उपयोग होने वाला उपकरण है। इसकी सहायता से खानों में होने वाले विस्फोट को बचाया जा सकता है।
सेक्सटेंडयह किसी ऊंचाई (मीनार आदि) को नापने में काम आने वाला उपकरण है।
स्ट्रोवोंस्कोपआवर्तित गति से घुमने वाली वस्तुओं की चाल को इस उपकरण की सहायता से ज्ञात करते हैं।
स्पिडो मीटरयह गति को परदर्शित करने वाला उपकरण है, जो कि कार, ट्रक आदि वाहनों में लगा रहता है।
सबमेरीनयह पानी के अंदर चलने वाला छोटा जलयान है, जिसकी सहायता से समुद्र कि सतह पर होने वाली हलचल का भी ज्ञान होता है।
स्फेरोमीटरयह गोलीय ताल कि वक्रता की त्रिज्या ज्ञात करने के काम आता है।
टेली फोटोग्राफीइस उपकरण की सहायता से गतिशील वस्तु का चित्र दूसरे स्थान पर प्रदर्शित किया जा सकता है।
टेलीप्रिंटरयह समाचार प्राप्त करने का उपकरण है, जिसकी सहायता से स्वत: ही समाचार टाइप होते रहतें हैं।
टेलेस्कइसके अंतर्गत दो स्थानों के मध्य समाचारों का सीधा आदान प्रदान होता है।
टेलिस्कोपइस उपकरण की सहायता से दूर की वस्तुओं को स्पष्ट देखा जा सकता है।
टेलस्टारयह अंतरिक्ष में स्थित ऐसा उपकरण है, जिसकी सहायता से महाद्वीपों के आर-पार  टेलिविजन तथा बेतार प्रसारण भेजे जाते हैं, इस उपकरण को अमेरिका ने अंतरिक्ष मे स्थापित किया है।
थर्मोस्टेटइसके प्रयोग से किसी वस्तु का ताप एक निश्चित बिन्दु तक बनाए रखा जाता है।
थियोडोलाइटयह अनुप्रस्थ तथा लम्बवत कोणो की माप ज्ञात करने के कम आता है।
ऐक्टिओमीटरसूर्य किरणों की तीव्रता का निर्धारण करने वाला उपकरण है।
होबरक्राफ्टएक वाहन जो वायु की मोटी गद्दी पर चलता है, यह साधारण भूमि, दलदली, बर्फीले, मैदानों, रेगिस्तानों पर तीव्र गति  से भाग सकता है। इस वाहन का भूमि से संपर्क नहीं रहता।
टैकोमीटरयह वायुयानों तथा मोटर नाव की गति को नापने वाला उपकरण है।

uuuuइसे भी देखें:-

आगामी खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन वर्ष और उनके स्थल
भारत राज्यों के महत्वपूर्ण त्योहारों
विश्व के प्रमुख देशों की संसद के नाम हिंदी में 2022
Top 4100+ History GK MCQ Previous Question
विश्व के प्रमुख देशों की संसद के नाम हिंदी में 2022
भारतीय राज्य और लोक नृत्य की सूची
भारतीय दण्ड संहिता की धाराएँ मूल विधि नोट्स

 

इसी प्रकार के नोट्स, प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र , प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के लिए हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जहाँ पर सभी प्रकार के नोट्स, पेपर आदि के पीडीएफ (PDF) share किया करते है।

Leave a Comment

x