Off-white Banner

ChatGPT क्या है, कैसे करता है काम? आसान शब्दों में जानें 

आपने हाल फिलहाल में चैट जीपीटी (ChatGPT) नाम का शब्द कहीं न कहीं जरूर पढ़ा या सुना होगा.

चैट जीपीटी का फुल फॉर्म (Generative Pre-trained Transformer) है.

चैट जीपीटी को डेवलपर ने इस तरह ट्रेन किया है कि जो भी डेटा पब्लिकली उपलब्ध है वह इसके अंदर फीड है. ये एक मशीन लर्निंग बेस्ड चाटबॉट है

Off-white Banner

(How Chat GPT works?)

Off-white Banner

इसकी वेबसाइट पर इस बारे में काफी विस्तार से इस बात की जानकारी दी गई है कि आखिर यह काम कैसे करता है।

Off-white Banner

इसकी प्रमुख विशेषता यह है कि आपके द्वारा जो सवाल यहां पर पूछे जाते हैं उनका जवाब आपको बिल्कुल विस्तार से आर्टिकल के प्रारूप में प्रदान होता है।

– कंटेंट तैयार करने के लिए चैट जीपीटी का इस्तेमाल किया जा सकता है।

– यहां पर आप जो भी सवाल पूछते हैं उसका जवाब आपको रियल टाइम में प्राप्त होता है।

Off-white Banner

– आप इसकी सहायता से बायोग्राफी, एप्लीकेशन, निबंध इत्यादि चीजें भी लिखकर तैयार कर सकते हैं।

O Level Computer Course Kya Ha