भारत के किस गांव में सबसे पहले होता है सूर्योदय

भारत जैसा अनोखा देश शायद ही आपको पूरी दुनिया में कहीं और देखने को मिलेगा 

आपको जानकर हैरानी होगी कि सुबह 4 बजे के करीब यहां सूर्योदय हो जाता है

और शाम के 4 बजे तक सूर्यास्त होने लगता है 

ये गांव धरती से करीब 1240 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है 

1999 में अरुणाचल प्रदेश स्थित डोंग नामक जगह की खोज की गई, तो पता चला कि देश में सबसे पहले सूर्योदय यहीं होता है