आप O level course कैसे कर सकते हैं? और o level course करने के क्या-क्या अलग-अलग फायदे हैं।

O Level Computer का Basic Course होता है जो की एक Diploma Course है।

इस Diploma Course को Nielit द्वारा Organized किया जाता है।

इस महत्वपूर्ण कोर्स में आपको अलग-अलग प्रकार के Application के बारे में आपको सिखाया जाता है।

O level course आप तो 12वीं में science,arts या Commerce subject में पढ़ाई करने के बाद भी कर सकते हैं।

– Online Apply करने के लिए आपको Nielit.Gov.In की वेबसाइट पर आपको जाना होगा।

– NIELIT एक साल के अंदर दो बार परीक्षा आयोजित कराती  है जनवरी और जुलाई के महीने में।

– इस computer course को करने के लिए आपको कुछ fees भी जमा करने होंगे।

इस परीक्षा को दो अलग-अलग तरह से ली जाती है 1. Theory 2. Practical

O Level Computer Course करने के बाद बहुत से जॉब के ऑफर मिलते हैं।

– Programmer Assistant – Junior Programmer – Computer Operator – Junior Programmer – It Lab Assistant

Laptop Full

 ओ लेवल कोर्स के बारे में विस्तार से जाना है तो जानकारी नीचे सूची में दी गयी है।

Thick Brush Stroke

O Level Notes PDF Download in Hindi & English Free 2022

Thick Brush Stroke

Join Telegram For More Update